इस सुपरहिट के लिए आमिर खान ने सबकुछ लगाया था दांव पर, फिर क्यों सेट पर देने लगे थे गालियां?


साल 2008 में आई एक फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए बल्कि सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई भी की. फिल्म ने कई एक्टर्स को स्टार का दर्जा दिलाया तो वहीं आमिर खान के भी करियर की सबसे कामयाब फिल्मों में शुमार हो गई. दरअसल बात कर रहे हैं फिल्म ‘गजनी’ की, इस फिल्म के लिए आमिर खान ने फिजिकल ट्रांसफोर्मेशन के कड़े दौर का सामना किया और फिर इससे लोगों का दिल भी जीता. आज इसी का एक दिलचस्प किस्सा आपके लिए लाए हैं.

गजनी के शूट पर कई बार बिगड़ी आमिर की तबीयत

दरअसल इस फिल्म ‘गजनी’ के किरदार को मैच करने के लिए आमिर खान ने शानदार बॉडी बनाई थी. इसके लिए आमिर खान को कड़ी ट्रेनिंग के साथ ही बहुत सारे त्याग करने पड़े थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही आमिर खान की कई बार तबीयत भी बिगड़ गई थी.

इस सुपरहिट के लिए आमिर खान ने सबकुछ लगाया था दांव पर, फिर क्यों सेट पर देने लगे थे गालियां?

फिल्म के विलेन ने खोला आमिर का राज

वहीं फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान विलेन का किरदार निभा रहे रावत के पीछे आमिर खान को दौड़ना था और दोनों को एक के बाद एक छलांग लगानी थी. इसके लिए सेफ्टी मैट्रैस भी लगाए गए थे. इस सीन को याद करते हुए रावत ने बताया था कि, ‘पहले मैं कूदा और फिर इतनी स्पेस रखी कि आमिर खान भी वहां कूद सकें लेकिन अचानक मुझे चीखें और गालियां सुनाई दी.’

दर्द से कराहते हुए गालियां दे रहे थे आमिर

दरअसल ये आमिर खान थे जो दर्द से कराह रहे थे. इसे लेकर रावत ने बताया कि ‘जब मैं दौड़ रहा था तो मैंने चीखें सुनी और दर्द में कराह रहे आमिर खान को पहली बार गालियां देते हुए सुना. दरअसल इससे पहले उन्हें कभी गाली देते नहीं देखा था.’ सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान ये पूरा किस्सा फिल्म में विलेन का किरदार निभा चुके रावत ने खुलकर बताया था.

इस सुपरहिट के लिए आमिर खान ने सबकुछ लगाया था दांव पर, फिर क्यों सेट पर देने लगे थे गालियां?

शूटिंग पर डिहाइड्रेशन का शिकार हुए थे एक्टर

‘गजनी’ की शूटिंग के दौरान आमिर को एक नहीं बल्कि कई बार ऐसे हालात का सामना करना पड़ा. एक महीने बाद उसी जगह पर शूटिंग के दौरान एक सीन में आमिर को विलेन को दीवार से चिपकाककर उठाना था. इस दौरान उन्हें काफी दूर तक दौड़ना भी था, लेकिन इस वजह से वो डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए और उन्हें भारी क्रैंप्स हो गए. इसके बाद आमिर की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें स्ट्रेचर पर वहां से बाहर ले जाया गया. इसके बाद कई महीनों तक फिल्म की शूटिंग भी रोकनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें –

शाहरुख खान नहीं बॉलीवुड के इस खूंखार विलेन की दीवानी थीं गौरी, खुद एक्टर ने किया था खुलासा

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top