आतिशी का दावा, ‘AAP की बढ़ती लोकप्रियता ने, BJP की…’


आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने शुक्रवार (18 जुलाई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता ने BJP की नींद उड़ा दी है. बौखलाहट में AAP नेताओं पर झूठे मुकदमे लगा रहे हैं.

हाल में हुए गुजरात की विसाबदर विधानसभा उप-चुनाव में आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया की जीत हुई है. इसके बाद से पार्टी लगातार गुजरात में कैंपेन कर रही है. उसका फोकस 2027 का विधानसभा चुनाव पर है.

आतिशी ने कहा, ”बीजेपी ने अपनी केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल फिर से शुरू कर दिया है. फर्जी मुकदमों का सिलसिला एक बार फिर शुरू कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी और ईडी पर टिप्पणी की थी कि दुर्भावना से काम किया जा रहा है.”

आतिशी ने क्यों बोला हमला?

आतिशी ने ये हमला ऐसे समय में बोला है जब सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आप सरकार के वक्त हुए तीन अलग-अलग मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किए हैं. अस्पताल निर्माण, CCTV और शेल्टर होम मामले में ECIR दर्ज की गई है. इस मामले में आप नेताओं को समन भेजा जा सकता है.

उन्होंने कहा, ”आखिरी ईडी के केस की शुरुआत फिर से क्यों हो रही है. इसका जवाब गुजरात के विसाबदर में हुए विधानसभा उप-चुनाव रिजल्ट में छिपा हुआ है. बीजेपी ने हर संभव कोशिश की कि आप को विसाबदर के चुनाव में हराया जाए. बेइंतहा पैसा खर्च किया. शराब बांटे गए, आप के कार्यकर्ताओं को डराया गया. कार्यकर्ताओं से सेटिंग की कोशिश की गई. पार्टी के सभी बड़े नेताओं को इस सीट पर लगा दिया गया.”

गुजरात चुनाव पर बड़ा दावा

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, ”गोपाल इटालिया की जीत के बाद आप का ग्राफ गुजरात में तेजी से बढ़ रहा है. क्योंकि एक तरफ लोग देख रहे हैं कि पिछले 30 साल से बीजेपी ने गुजरात का बुरा हाल कर दिया है. सूरत में बारिश से बुरा हाल हुआ, स्कूल का बुरा हाल है. सड़कें टूटी हुई है. लोग आप की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं. बीजेपी आम आदमी पार्टी से बौखला गई है. यही कारण है कि एजेंसी को आप के खिलाफ लगा दिया गया है.”

उन्होंने कहा, ”सीबीआई-ईडी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. बीजेपी को बता दूं कि हम फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं. आप, बीजेपी से लड़ती रही है, लड़ती रहेगी. आप ने एक पैसे की गड़बड़ी नहीं की है.” 

आतिशी ने कहा, ”आप हमारे काम की जितनी जांच करवानी है, करवा लो. आपको एक पैसे की गड़बड़ी नहीं मिलेगी. आप जितनी भी कोशिश कर लो, बीजेपी को गुजरात में हराएंगे.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top