आंद्रे रसेल ने 15 साल के करियर में कितने टेस्ट मैच खेले? जानें बॉलिंग और बैटिंग में कैसा रहा प्रदर्शन


वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है. रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 जुलाई से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. रसेल ने टी20 क्रिकेट में दुनियाभर की लीग में अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी से धाक जमाई है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो ऐसा नहीं कर सके हैं.

टेस्ट में सिर्फ एक मैच खेल पाए रसेल, ऐसा रहा प्रदर्शन

रसेल ने वनडे और टी20 से पहले वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. रसेल ने अपने 15 साल के करियर में सिर्फ एक टेस्ट मैच साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेला है. रसेल ने गेंदबाजी में ढेर सारे रन लूटा दिए थे. रसेल ने 23 ओवर गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 104 रन दे दिए. रसेल को सिर्फ एक विकेट ही मिला. वहीं बल्लेबाजी में भी रसेल कुछ खास नहीं कर सके. रसेल ने सिर्फ 2 रन बनाए.

टी20 और वनडे में ऐसा रहा प्रदर्शन

रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 56 वनडे और 84 टी20 मैच खेले हैं. रसेल ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में लगभग 28 की औसत से 1034 रन बनाए हैं. रसेल का वनडे क्रिकेट में लगभग 131 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट रहा है. रसेल ने वनडे में 70 विकेट भी झटके हैं. वहीं रसेल ने टी20 इंटरनेशनल में 22 की औसत से 1078 रन बनाए हैं. इस दौरान रसेल का स्ट्राइक रेट लगभग 164 का रहा है. रसेल ने टी20 इंटरनेशनल में 61 विकेट झटके हैं.

रसेल ने दुनियाभर की लीग मिलाकर टी20 में 500 से ज्यादा मैच खेले 

रसेल ने दुनियाभर की लीग्स में खेलते हुए नजर आते हैं. रसेल ने सभी लीग्स को मिलाकर 561 टी20 मैच खेले हैं. रसेल ने इस दौरान लगभग 27 की औसत से 9316 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 169 का रहा है. रसेल ने इस दौरान कुल 485 विकेट भी झटके हैं.

यह भी पढ़ें-

BCCI ने कमाए 9,741 करोड़, सिर्फ IPL से हुई 5 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई; जानें कहां से कितना पैसा आया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top