‘अश्लील’ वीडियो ने बर्बाद किया करियर तो साध्वी बन गईं पवन सिंह की हसीना, अब गुपचुप रचाई शादी?


फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने डेब्यू के साथ ही दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया, लेकिन फिर अचानक गुमनाम हो गईं. इनमें से एक नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी है. प्रियंका ने अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत साल 2013 में की थी. उनकी पहली फिल्म ‘जीना तेरी गली में’ थी जिसमें वे एक्टर चिंटू पांडे के साथ रोमांस करती नजर आई थीं.

प्रियंका पंडित ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों के दिल में जगह बना ली थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे जैसे स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया. लेकिन साल 2022 में प्रियंका का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो गया जिसने उनके करियर पर ग्रहण लगा दिया. इसके बाद एक्ट्रेस को काम मिलना बंद हो गया और वो लाइमलाइट से दूर हो गईं.

अश्लील' वीडियो ने बर्बाद किया करियर तो साध्वी बनीं पवन सिंह की हसीना, अब गुपचुप रचाई शादी!

बर्बाद हुआ करियर तो साध्वी बनीं प्रियंका

  • इंटीमेट वीडियो को प्रियंका पंडित ने फेक बताया था और कहा था कि कोई उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहता है.
  • इस स्कैंडल ने एक्ट्रेस के करियर के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी बर्बाद कर दी.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो स्कैंडल के बाद प्रिंयका के बॉयफ्रेंड ने भी उनसे ब्रेकअप कर लिया था.
  • अब एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद कृष्ण भक्ति की राह अपना ली है. वो वृंदावन में साध्वी जैसी जिंदगी गुजार रही हैं.
  • वहीं उनके कुछ हालिया पोस्ट इस तरफ भी इशारा कर रहे हैं कि प्रियंका ने चोरी-छिपे शादी कर ली है.



प्रियंका पंडित ने चोरी-छुपे कर ली है शादी!
प्रियंका पंडित ने सिंदूरदान लिए, हाथ में चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर भरे अपनी कई फोटोज शेयर की हुई हैं. वहीं हरि सेवक नाम के एक शख्स ने प्रियंका का हाथ थामे कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई हैं जिससे ये साफ होता है कि एक्ट्रेस ने शादी कर ली है. प्रियंका के ‘पति’ ने एक फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘श्रीजी के भरोसे बैठे या श्रीजी ने सब संबल लिया. भक्ति दिया, नाम दिया, सेवा दिया, गुरु दिया, धामवास दिया और जीवन संगिनी जो इस भक्ति मार्ग में मेरा सहयोग करेगी.’



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top