‘फोटो नहीं, सिर्फ आशीर्वाद..’, बेटी के जन्म के बाद सिड-कियारा ने बांटी मीडिया को मिठाई, पैप्स से की ये खास अपील


बॉलीवुड के पावरकपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं. कपल की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर हैं. इसी बीच कपल ने अपनी खुशी मीडिया के साथ भी बांटी. कपल ने पैपराजी को खास तोहफा भेजा. इस तोहफे के साथ कपल ने पैप्स से एक खास रिकवेस्ट भी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.

सिड-कियारा ने बेटी के जन्म पर पैप्स को बांटी मिठाई

दरअसल सिड और कियारा के इस स्पेशल गिफ्ट की झलक कई पैप्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को भी दिखाई. Instant Bollywood ने भी कपल के गिफ्ट का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने सिड-कियारा की भेजी गई मिठाई दिखाई. जिसके बॉक्स पर लिखा था कि, ‘हमारी छोटी प्रिंसेस आ गई है..इस मौके पर आपके लिए मिठाई. और प्लीज कोई फोटो नहीं, सिर्फ आशीर्वाद..’कपल की ये गिफ्ट देख यूजर्स भी उनकी जमकर तारीफ कर रही हैं.


बेटी के जन्म पर कपल ने शेयर की थी पोस्ट

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी 2023 में शादी की थी. फिर कपल ने इसी साल की शुरुआत में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी. अब ये दोनों एक नन्ही परी के माता-पिता बन चुके हैं. इसको लेकर भी दोनों ने पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘हमारा दिल भर आया और दुनिया बदल गई है. हमारी बेबी गर्ल आ चुकी है…’


किन फिल्मों में नजर आएंगे सिद्धार्थ-कियारा?

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत जल्द जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आने वाले हैं. वहीं कियारा आडवाणी ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ में नजर आएंगी. खबरें ये भी थी कि वो ‘डॉन 3’ में भी दिखाई देंगी. लेकिन अब कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस का फिल्म से पत्ता कट चुका है.

ये भी पढ़ें –

कभी टीवी की चहेती थीं मोहिना कुमारी, अब महलों की रानी हैं! जानिए शादी के बाद कैसी ज़िंदगी जी रही हैं ये एक्ट्रेस

 

 



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top