अगर आप ऑस्ट्रेलिया जाकर पढ़ाई करने, काम करने या घूमने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है. ऑस्ट्रेलिया वीजा के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी बातों को जानना बेहद जरूरी है, खासकर आपके बैंक अकाउंट में कितनी रकम होनी चाहिए और वीजा इंटरव्यू में आपसे कौन-कौन से सवाल पूछे जा सकते हैं.
खाते में कितने पैसे दिखाना जरूरी?
ऑस्ट्रेलिया का वीजा पाने के लिए यह साबित करना जरूरी होता है कि आप वहां जाकर खुद का खर्च उठा सकते हैं. इसके लिए आपके बैंक खाते में कम से कम 40 से 45 लाख रुपये तक की रकम होनी चाहिए. यह रकम इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस वीजा कैटेगरी के तहत आवेदन कर रहे हैं – जैसे स्टूडेंट वीजा, वर्क वीजा या टूरिस्ट वीजा.
स्टूडेंट वीजा के लिए आपको यह दिखाना होता है कि आपके पास पढ़ाई और रहने का पूरा खर्च मौजूद है. इसमें एक साल की ट्यूशन फीस, रहने का खर्च, ट्रैवल खर्च आदि शामिल होता है.
वीजा आवेदन में क्या-क्या पूछा जाता है?
ऑस्ट्रेलियन वीजा एप्लिकेशन फॉर्म में कई ऐसे सवाल होते हैं, जो आपके इरादे और योग्यता को जांचने के लिए होते हैं. इन सवालों का सही जवाब देना बेहद जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड
कुछ सवाल-
- आप क्यों ऑस्ट्रेलिया जाना चाहते हैं?
- पढ़ाई, काम या टूरिज़्म? इसका कारण साफ और सटीक होना चाहिए.
- आप कब और कितने दिनों के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं?
- आपकी पढ़ाई या नौकरी की वर्तमान स्थिति क्या है?
- क्या आपने पहले भी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की है?
- आपके खर्चों का जिम्मेदार कौन होगा?
- आप वहां रुकने की व्यवस्था कहां करेंगे?
- क्या आपने स्वास्थ्य बीमा लिया है?
किन दस्तावेजों की जरूरत?
- पासपोर्ट की कॉपी
- बैंक स्टेटमेंट (कम से कम 3 से 6 महीने पुराना)
- इनकम प्रूफ या ITR
- एडमिशन लेटर (स्टूडेंट्स के लिए)
- स्पॉन्सर लेटर (यदि खर्च कोई और उठा रहा है)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मेडिकल रिपोर्ट और हेल्थ इंश्योरेंस
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI