आज इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट, एक्शन में होंगे वैभव सूर्यवंशी; जानें भारत में कितने बजे से लाइव देख सकेंगे मैच


भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का आखिरी और दूसरा मैच आज यानी 20 जुलाई से खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हुआ था. पहले मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 39 गेंदों में ही अर्धशतक ठोका था. इसके बाद गेंद से भी वैभव ने दो विकेट चटका दिए थे. वैभव आज से एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे. भारत में ये मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू हो जाएगा. इससे आधे घंटे पहले तीन बजे टॉस होगा.

भारत में यहां फ्री में देख सकेंगे ये मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी रविवार, 20 जुलाई से मैच क्लेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. ये मैच 23 जुलाई तक चलेगा. भारत में इस मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा. हालांकि भारत में लोग इसे इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के यूट्यूब चैनल पर फ्री में लाइव देख सकेंगे.

वैभव ने पहले मैच में रचा था इतिहास

वैभव ने इंग्लैंड के पहले यूथ टेस्ट में इतिहास रच दिया था. वैभव पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद, दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाया था. वैभव ने 56 रनों की पारी खेली थी. वैभव ने इससे पहले इंग्लैंड के दो विकेट भी झटके थे. इसी के साथ वैभव ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया था. वैभव 15 साल के होने से पहले यूथ टेस्ट मैच के एक ही मैच अर्धशतक और विकेट लेने पहले गेंदबाज बन गए. वैभव ने ये कारनामा 14 साल और 107 दिन की उम्र में किया.

वैभव ने वनडे सीरीज में मचाया था धमाल

वैभन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में तहलका मचा दिया था. वैभव ने पांच मैचों में 355 रन बनाए. इस दौरान उनका 174.02 का अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट रहा. वैभव ने इस दौरान एक अर्धशतक और एक शतक भी लगाया था. भारतीय टीम ने 3-2 से वनडे सीरीज जीत ली थी.

यह भी पढ़ें-

Watch: बॉल आउट में वेस्टइंडीज के गेंदबाज हुए शर्मसार; एक भी बार स्टंप पर नहीं लगा सके निशाना; 2007 की दिलाई याद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top